सिवनी: कंपनी गार्डन में आवास निर्माण प्रस्ताव के विरोध में नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

SEONI GYAPAN 19-11-2025

सिवनी, 19 नवंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन 2.0–AHP) के तहत 1161 आवासों के निर्माण के लिए कंपनी गार्डन क्षेत्र के चयन का शहरवासियों ने कड़ा विरोध किया है।
बुधवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पर्यावरण प्रेमी कलेक्टर कार्यालय पहुँचे तथा इस निर्णय को जनविरोधी एवं पर्यावरण के लिए घातक बताते हुए ज्ञापन सौंपा।

नागरिकों ने कहा कि कंपनी गार्डन सिवनी का ऐतिहासिक, हरित और सबसे बड़ा सार्वजनिक पार्क है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोग योग, वॉकिंग, व्यायाम, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आते हैं। ऐसे में इस स्थान को आवास निर्माण के लिए चुनना शहर के स्वास्थ्य, पर्यावरण और भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी गार्डन शहर के ग्रीन लंग्स की तरह कार्य करता है। यहाँ बहुमंज़िला भवन बनने से बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई, हरित क्षेत्र का क्षरण, जैव विविधता का विनाश, तापमान वृद्धि और वायु प्रदूषण बढ़ने जैसी गंभीर समस्याएँ होंगी। नागरिकों ने कहा, गरीबों को घर देना आवश्यक है, लेकिन सार्वजनिक पार्क नष्ट कर आवास बनाना विकास नहीं, पर्यावरण की हत्या है।

नागरिकों ने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी गार्डन नगर निवेश योजना में ग्रीन बेल्ट/पब्लिक पार्क के रूप में दर्ज है। यहाँ निर्माण करना म.प्र. नगर निवेश अधिनियम, जैव विविधता अधिनियम 2002 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 का उल्लंघन होगा, जिसे विधिक रूप से चुनौती भी दी जा सकती है।

ज्ञापन में नागरिकों ने शहर की सीमा पर उपलब्ध खाली सरकारी भूमि, परित्यक्त कॉलोनियाँ और उपयोगहीन शासकीय जमीनों पर पीएम आवास योजना लागू करने का सुझाव दिया। साथ ही कंपनी गार्डन को पर्यावरणीय विरासत स्थल घोषित कर संरक्षित करने, वैकल्पिक भूमि चयन करने और भविष्य में किसी भी पार्क या ग्रीन बेल्ट पर निर्माण रोकने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।

नागरिकों ने चेताया कि यदि प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो वे शांतिपूर्ण जन आंदोलन, हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया जागरूकता अभियान तथा जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह अरबे सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।