सिवनीः स्लैब गिरने की घटना में निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर पर दर्ज हुआ मामला

सुरक्षा मानकों की हुई अनदेखी, पुलिस कर रही जांच
सिवनी, 29 सितंबर। सांदीपनि विद्यालय केवलारी के निर्माणाधीन भवन में 19 सितम्बर को पोर्च स्लैब कंक्रीटीकरण के दौरान सेंटिंग धराशायी हो जाने से 10 मजदूर घायल हो गए थे। इस मामले में लापरवाही उजागर होने पर केवलारी पुलिस ने ठेकेदार एएनबी कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल के प्रभात राय श्रीवास्तव और सुपरवाइजर के खिलाफ धारा 125 ए और 290 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मजदूरों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार 21-22 सितम्बर को भवन विकास निगम भोपाल के महाप्रबंधक नितिन गोले ने स्थल निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से हो रहा है, जबकि क्षेत्रवासियों और भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायतों में घटिया सामग्री के उपयोग के आरोप लगाए गए है। हांलाकि घटना के बाद भवन विकास निगम ने निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे सब इंजीनियर योगेन्द्र गौतम को निलंबित कर भोपाल अटैच कर दिया है। वहीं निजी कंपनी ने लापरवाही के कारण अपने फील्ड इंजीनियर बसंत भलावी और असिस्टेंट रिसिडेंट इंजीनियर (एआरई) को हटाकर नए अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है।
इस घटना को लेकर भवन विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है ऐसी संभावनाएं जतायी जा रही है। वहीं वर्तमान समय में भी निर्माण स्थल पर देखा जा रहा है कि मजदूरों के लिए सुरक्षा मानकों का पालन एजेंसी नहीं कर रही है और इस ओर भवन विकास निगम के अधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नहीं है जो कि संभावित घटनाओं की ओर संकेत दे रहा है।