Seoni: बफर क्षेत्र से रेत चोरी कर रहे भाजपा नेता रामगोपाल ने की वनकर्मियों से की धक्का मुक्की और गाली-गालौच, मामला दर्ज

सिवनी, 16 अक्टूबर।जिले के पेंच नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर की बीट विजयपानी आमाझिरी नाले के पास रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली से रेत चोरी कर रहे भाजपा नेता रामगोपाल जायसवाल के विरूद्ध पेंच पार्क की टीम ने अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया है। वहीं इस दौरान चौकीदार, वनरक्षकों से धक्का मुक्की व गाली गालौच करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में कुरई पुलिस ने रामगोपाल जायसवाल के विरूद्ध भादवि की धारा 332, 353 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


विभागीय सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार रविवार 16 अक्टूबर को भाजपा नेता द्वारा परिक्षेत्र खवासा बफर की बीट विजयपानी आमाझिरी नाले के पास ट्रैक्टर-ट्राली से रेत चोरी की जा रही थी इस दौरान वनकर्मियों ने रेत भरने से रोका तो भाजपा नेता द्वारा गाली- गालौच करते हुए वनकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की और ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर फरार हो गया। इस मामले में पेंच प्रबंधन में रामगोपाल जायसवाल के विरूद्ध अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं पेंच प्रबंधन का अमला चौकीदार और वनकर्मियों से गाली-गालौच कर धक्का-मुक्की करने वाले भाजपा नेता के विरूद्ध कुरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कुरई पुलिस के अनुसार परिक्षेत्र खवासा बफर के वनपाल बीट प्रभारी श्यामलाल डहरवाल रविवार को सुरक्षा श्रमिक के साथ गश्ती कर रहे थे इस दौरान दोपहर को विजयपानी बीट के वनकक्ष क्रमांक 367 आमाझिरी नाला चंदियाघाट पहुंचे जहां पर रामगोपाल जायसवाल टुरिया निवासी मौके पर मौजूद थे और खुद की ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से वन क्षेत्र से रेत निकाल रहे थे , बीट प्रभारी के द्वारा रोकने पर रामगोपाल जायसवाल के द्वारा बीट प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गालौच की गई और मौके से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। बीट प्रभारी द्वारा बताया गया कि रामगोपाल द्वारा वनकर्मियों को धमकाया गया है और शासकीय कार्य में अवरोध किया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 332,353 और 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पेंच में बफर क्षेत्र अंतर्गत लगभग 760 वर्ग किलोमीटर का भू क्षेत्र है इसमें से लगभग 450 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र है और शेष राजस्व क्षेत्र है यह बफर क्षेत्र तो है लेकिन बफर के अंतर्गत वन क्षेत्र नही है राजस्व क्षेत्र है। जिसमें बीते दिन ग्राम सतोषा ग्राम (राजस्व क्षेत्र) में भाजपा नेता रामगोपाल जायसवाल द्वारा टेªक्टर-ट्राली से चोरी किया जा रहा था इसी दौरान भाजपा नेता और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की गाली’गालौच और मारपीट भी हुई थी। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार कुरई को आवेदन दिया गया था कि यह रेत उनको प्रधानमंत्री आवास के लिए मिलना चाहिए। लेकिन उक्त रेत को भाजपा नेता द्वारा ले जाया जा रहा था।


follow hindusthan samvad on :