सिवनीः ग्राम बेलगांव और पाडरवानी में हुआ सीसीरोड का भूमिपूजन
सिवनी, 01 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्यवनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के वन ग्राम बेलगांव अंतर्गत रविवार को 250 मीटर लंबी 908000 रूपये एवं ग्राम पाडरवानी पार्ट 1 में 240 मीटर लंबी सीसीरोड 872000 की लागत से बनने वाली सीसीरोडो का भूभिपूजन जिला यूनियन समिति अध्यक्ष एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिवनी द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्षो से यह रोड बनने न बनने के कारण ग्रामवासियों को बरसात के दिनों में काफी समस्याओं को सामना करना पडता है यह रोड बनने से ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधाओं का फायदा मिलेगा। जिससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांव में 908000 रूपये की लागत से बनने वाली सीसीरोड का भूभिपूजन जनप्रतिनिधि सहित दक्षिण सामान्य सिवनी के जिला यूनियन समिति अध्यक्ष धनश्याम सराठे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सीसीरोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है।
इस दौरान बेलगांव की सीसीरोड भूमिपूजन में देवेन्द्र ठाकुर बरघाट, ब्लाक अध्यक्ष मनोज राहंगडाले , फंड मुंशी समिति अध्यक्ष बेलगांव गजानंद राहंगडाले, सरपंच ग्राम पंचायत बम्होडी रामनाथ हुमने , तेंदूपत्ता संग्राहक बेलगांव देवीसिंह भलावी, बूथ अध्यक्ष बेलगांव सुखचंद कर्वेती , ग्राम पटेल बेलगांव प्रीतम राहंगडाले, प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य पीयूष गौतम , दशोद लाल कुडोपा, प्राथमिक वनोपज समिति भोमा नोडल एवं प्रशासक प्रबंधक राजेश भलावी, फड प्रभारी एवं मुंशी तेंदूपत्ता संग्राहक फड ग्राम पंचायत बेलगांव एवं समस्त ग्रामवासी व वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं पाडरवानी पार्ट 1 की सीसीरोड भूमिपूजन में देवेन्द्र ठाकुर बरघाट, ब्लाक अध्यक्ष मनोज राहंगडाले , सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव भागवत बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत मैली नदीम खान, फंड मुंशी पाडवानी इस्माइल खान, प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य पीयूष गौतम , दशोद लाल कुडोपा, प्राथमिक वनोपज समिति भोमा नोडल एवं प्रशासक प्रबंधक , समस्त फड प्रभारी फंड मुशी तेंदूपत्ता संग्राहक फंड ग्राम पाडरवानी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।