सिवनीः श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में भागवत एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह

सात दिवसीय होगा आयोजन, प्रतिदिन रामलीला का मंचन
सिवनी,22 नवंबर। श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में आगामी 24 नवंबर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री राधा कृष्णप्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय से छिदवाडा जाने मार्ग से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम भडारपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस बात की जानकारी श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल चाबाताल भंडारपुर के पंडित सुनील त्रिवेदी ने सोमवार की दोपहर को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।


उन्होनें बताया कि छिंदवाड़ा रोड स्थित ग्राम कारीरात से एक किमी दूरी स्थित भंडारपुर में श्री राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आगामी 24 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जारी हैं। आयोजन ग्राम भंडारपुर निवासी हरलाल सनोडिया की यजमानी में हो रहा है, सिवनी जिले व प्रदेश सहित भारत की सुख समृद्धि की कामना हेतु श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में यह आयोजन 24 नवंबर से आरंभ होकर 30 नवंबर तक चलेगा।
ग्राम भंडारपुर में पूर्व से निर्मित नागबेड़ी मंदिर के समीप ही हरलाल सनोडिया द्वारा भगवान राधा कृष्ण का नवीन मंदिर बनाया गया है जहां रावतपुरा सरकार के सानिध्य में वृंदावन, बनारस एवं चित्रकूट से आए 51 आचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा।
विशाल पंडाल में प्रतिदिन सुबह 8 एवं शाम 6 बजे रावतपुरा सरकार भक्तजनों को दर्शन देंगे जहां उनकी आरती का आयोजन होगा वहीं प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक व्यासपीठ पर विराजमान राम शास्त्री के मुखारबिंद से श्रद्धालुओं को श्रीमदभगवत कथा का रसपान करवाया जाएगा।
उन्होनें बताया कि यह आयोजन सफल होने के बाद इसी क्षेत्र में रावतपुरा सरकार के सानिध्य में सामाजिक महाकुंभ का भी आयोजन किया जाना है जिसकी रूपरेखा भी इसी कार्यक्रम के दौरान बना ली जाएगी।
श्री रावतपुरा सरकार का 24 नवंबर की दोपहर 3 बजे आगमन होगा जहां कारीरात मुख्य मार्ग से 251 मंगल कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान पुष्पराज पांडे ,आशु पटेरिया, आयोजन समिति के घनश्याम सनोडिया, बिटठल पटेल, बिट्टू सिंह, डॉ राजेश डहेरिया ,राजा बघेल, शिव सनोडिया, आनंद पंजवानी, ओम उपाध्याय, हुकुमचंद सनोडिया, उमा पटले, मुन्ना सनोडिया, हीरामन सनोडिया, ओमप्रकाश सनोडिया, अनिल चौहान, विपिन यादव, सागर रजक, अनिल ठाकुर, जीवन सनोडिया एवं विक्की सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी भक्तजनों एवं सनातन धर्मियों से उपस्थित होकर धर्मलाभ कमाने का अनुरोध किया गया है वही प्रेस वार्ता में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में जारी कोविड गाइड लाइन का आयोजन के दौरान पालन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :