Seoni: बरघाट पुलिस ने चंद घंटों में 02 अपहृत बालिकाओं को तलाश कर परिजनों को सौंपा
सिवनी, 29जुलाई। जिले के बरघाट पुलिस ने चंद घंटों में 02 अपहृत बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि अपहृत बालिकाओं के परिजनों ने थाना बरघाट में गुरूवार को सूचना दी कि बुधवार की सुबह 11 बजे ग्राम खूंट एवं मूंडापार की 02 नाबालिक बालिकाएं घर से उत्कृष्ट स्कूल बरघाट पुस्तक लेने के लिए बताकर निकली थी। जो घर वापस नही लौटी। परिजनों ने बालिकाओं की तलाश आसपास एवं रिश्तेदारी में भी की जहां उनका कोई पता नही चला। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बरघाट पुलिस द्वारा टीम का गठन कर दोनो नाबालिग बालिकाओं की तलाश हेतु प्रयास प्रारंभ किए तथा मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर आसपास के इलाकों में तलाश की गई। विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि दो बालिकाएं बस में बैठकर जबलपुर तरफ जा रही हैं। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बरगी पुलिस जिला जबलपुर से संपर्क स्थापित कर तत्काल बरगी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनो नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित थाना लाया गया जिन्हें बाद में दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में थाना बरघाट से निरीक्षक प्रवीण धुर्वे, उपनिरीक्षक विक्की धुर्वे, उपनिरी. आर. एस. राजपूत, उनि शासिकल प्र. आर. 466 ललता प्रसाद पटले, प्र. आर. 312 बलीराम खरे, सायबर सेल आर अजय बघेल, आरक्षक 524 रजनीकांत ठाकुर, आरक्षक 593 मुकेश नवरेती, म. आर. 592 शिवकुमारी पाल एवं बरगी पुलिस थाने से निरी रितेश पांडे, उनि शशिकला उईके, सउनि रवि सिंह परिहार, प्र. आर सुरेश तिवारी, आर अरविंद सनोडिया का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद