Seoni: आज बरघाट बंद का आव्हान, 17 नवंबर को धरना प्रदर्शन
सिवनी, 15 नवंबर। जिले के बरघाट थानान्तर्गत 14 वर्षीय नाबालिक स्कूली बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है जहां पहले ही पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दिग्विजय सिंह राजपूत ने जारी बयान में बताया कि 9 वीं की छात्रा के साथ स्कूल जाने के दौरान जबरन शारीरिक संबंध बनाये गये है, इस घटना के विरोध में विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग दल द्वारा 16 नवंबर दिन बुधवार को बरघाट बंद का आव्हान किया गया है जहां मांग की गई है कि आरोपी को फांसी की सजा देकर उसकी संपत्ति प्रशासन कुर्क करे। इसके अलावा पीड़ित बालिका की शिक्षा की पूरी व्यवस्था भी प्रशासन करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये।
दिग्विजय सिंह राजपूत ने बताया कि 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे कचहरी चौक सिवनी में उपरोक्त मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जहां मांगों को पूर्ण करने के लिए संगठन ज्ञापन भी सौंपेगा।
हिन्दुस्थान संवाद