Seoni: बंडोल पुलिस ने की ढाबा से अवैध शराब जब्त, मामला दर्ज

सिवनी, 25 अप्रैल। जिले के बंडोल पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंजाब ढाबा से अवैध 22 पाव देशी प्लेन मदिरा (कीमती 1320 रूपये) जब्त की है वहीं आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।


बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने सोमवार की रात्रि जानकारी दी कि बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर संचालित सभी रेस्टॉरेंट व ढाबा संचालको की बीते दिन मीटिंग ली जाकर अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बंडोल बायपास में स्थित पंजाब ढाबा में दबिश दी जहां पर स्वर्ण सिह (40) पुत्र मंजीत सिंह सिख निवासी मंगरोनी जिला शिवपुरी वर्तमान निवासी बण्डोल थाना बंडोल के कब्जे से अवैध 22 पाव प्लेन देशी मदिरा को जब्त कर आरोपित के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आगे बताया गया कि आरोपित के विरूध्द धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसे मंगलवार को एसडीएम न्यायालय सिवनी में पेश किया जावेगा।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, कार्य. उ. नि. महेश दुबे, आर. राजेश सरयाम,विश्राम धुर्वे उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :