Seoni: धर्मपरिवर्तन कराने की शिकायत पर बंडोल पुलिस ने किया मामला दर्ज

सिवनी, 30 जनवरी। जिले के बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर कला निवासी शुभभ डहेरिया एवं नीलेश नागरे की शिकायत पर म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


बंडोल पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शुभम डहेरिया एवं नीलेश नागरे द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई जिसमें उन्होनें बताया कि रविवार को उन्हें गोरखपुर कला के कुछ लोगों से पता चला कि सोमदास मरियाप्रसाद दास जो केरल राज्य के निवासी है उन्होनें गोरखपुर कला में घर में बनाये है उनके घर में चलों वह सब दुख दर्द दूर कर देते है तथा गरीबी भी दूर कर देते है। जिस पर शुभभ अपने दोस्त नीलेश नागरे के साथ सोमदास मारियाप्रसाद दास के घर गया और घर के सामने वाले कमरे में नीचे चटाई पर बैठ गया। जहां पर मोहल्ले-पडोस के लोग व महिलाये भी थी। इस दौरान सोमदास मारियाप्रसाददास ने शुभभ व नीलेश को कहा कि वह अपना धर्म को छोड दे , मंदिरों में पूजा करना छोड दो, तुम्हारे भगवान की मूर्तिया फेंक दो , महिलाओ को मंगल सूत्र ,चूडी और मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए। और पवित्र बाइबल नामक पुस्तक दिये और कहा कि इस आप इस धर्म में आओ आपकी बहुत समृद्धि होगी गरीबी दूर हो जायगी आपका भविष्य सुधर जायगा और आपके बच्चो को भी अच्छी शिक्षा दिलवायेंगे, बच्चियों की शादी, नौकरी हम लगवायेंगे और धर्म परिवर्तन करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह देंगे और राशन भी देने को कहा। और लोगों को धर्म परिर्वतन करने के लिए दुष्प्रेरित कर रहे थे। जिनकी बातों को सुनकर वह सोमदास मरियाप्रसाद दास के घर के बाहर आ गये और वह लोग ईसामसीह की प्रार्थना करने लगे। शुभभ और नीलेश नागरे ने आगे कहा कि केरल राज्य के सोमदास मरिया प्रसाद दास गाँव के भोले भाले लोगो को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करा रहे है। जिस पर पुलिस ने सोमदास मरियाप्रसाद दास के विरूद्ध धारा 3, 5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :