सिवनीः नहर निर्माण में हो रहा घटिया काम किसानों की चेतावनी

gyapan

सिवनी, 31 जनवरी। सरकारी अमले व निर्माण एजेंसी द्वारा लगातार घटिया निर्माण कर नहर के निर्माण को जानबूझ कर लेट किया जा रहा है । गौरतलब है कि सिवनी के आसपास के कई गांवों में नहर के निर्माण का कार्य 2013 से शुरू किया गया जो 2017 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था, किंतु शासन व निर्माण एजेंसी के द्वारा लगातार घटिया कार्य कर ना सिर्फ इस कार्य को लेट किया जा रहा है, बल्कि गुणवत्ता के साथ इस तरह समझौता किया गया है, कि इन नहरों के टिके रहने की संभावना भी कम हो नजर आ रही है ।


ऐसी ही शिकायतों को लेकर सोमवार को नरेला, टिकारी, घोंटी, छुआई, गंगई, पुसेरा, कुदवारी व भोंगखेड़ों के किसानों ने अपनी समस्या से कलेक्टर सिवनी को अवगत कराते हुए नायब तहसीदार सिवनी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामवासी अभिमन्यु सिंह बघेल ने बताया कि उक्त ग्रामों में 2017 तक पानी नहर के माध्यम से मिल जाना था जिसके लिए प्लान में डी-2 के अंतर्गत माइनर नहर 6 व 7 से ये पानी मिलना था किंतु निर्माण शुरू हुए आज 9 वर्ष बीत चुके हैं पर अब भी पानी इन ग्रामों तक नही पहुंच पाया है ।
बघेल ने आगे ये भी बताया कि माइनर नहर 6 व 7 में निर्माण एजेंसियों द्वारा जो अब तक निर्माण किया गया है वो भी ऐसा किया गया है जिस से माइनर नहर की ऊंचाई मुख्य नहर से ज्यादा हो गयी है । ऐसी परिस्थिति में अगर मुख्य नहर से पानी छोड़ा भी जाता है तब भी वह किसी हालात में माइनर नहरों तक नही पहुँच पायेगा ।
इन समस्याओं से जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया गया था किंतु किसी ने भी इस समस्या पर अब तक ध्यान नही दिया सिर्फ आश्वाशन दिया गया किंतु कार्य की स्थिति वैसी ही रही ।
जिस पर सोमवार को इन सभी ग्रामों के ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर सिवनी को नहर निर्माण में हो रही लेट लतीफी व अनियमितताओं के बारे में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है व चेतावनी दी गयी है कि अगर 15 फरवरी तक इन समस्याओं पर ध्यान नही दिया गया तो मजबूर होकर ग्राम वासियों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.। इस ज्ञापन को देते समय उक्त ग्रामों से करतार सिंह, अभिमन्यु बघेल, संतोष बघेल, हर्षित बघेल, प्रदीप बघेल, सुरेंद्र बघेल, मनमोहन सिंह, सूर्यनारायण सिंह बघेल, संजय बघेल, नवेन्दु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद