Seoni: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनी, 26 फरवरी।जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक में रविवार की दोपहर को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला सिवनी ने प्रांतीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार श्रीमति पूजा राय को ज्ञापन सौंपा और इस दौरान सैकड़ों अध्यापक शिक्षको ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष प्रकट करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सिवनी के जिलाध्यक्ष कपिल बघेल ने रविवार की शाम को बताया कि रविवार को पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में यह ज्ञापन रैली धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रांतीय आह्वान पर आयोजित किया गया है। संघ संगठन बार बार शिक्षक संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांगो के लिए जिनमे पुरानी पेंशन योजना बहाली,12 वर्ष और 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों को प्रथम और द्वितीय कर्माेन्नती के आदेश जो विगत पांच साल से लंबित है, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने के साथ ही उसकी त्रुटि सुधार, दिवंगत साथियों के परिवारों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति के साथ ग्रेजुवेटी का लाभ, अतिशेष की सूची में शामिल अध्यापक शिक्षक को स्वेच्छिक आधार पर पदस्थ किया जाना, माह सितंबर 2022 मे संघ द्वारा किए गए आंदोलन मे हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान,2006 के बाद नियुक्त किए गए साथियों की वेतन विसंगति में सुधार, गुरु जी को नियुक्ति दिनाक से वरिष्ठता, विभागीय प्रशिक्षण केवल कार्य दिवस मे ही आयोजित किए जाएं, शेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग को नवीन संवर्ग में नियुक्ति तुरंत प्रदान की जाए, नव नियुक्त शिक्षकों को 100ः वेतन प्रदान की जाए आदि वर्षों से लंबित मांगों के निराकरण हेतू रविवार का यह कार्यक्रम समूचे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया गया।
जिले में यह कार्यक्रम में आठों ब्लाक अध्यक्ष जिनमे कार्यकारी जिला अध्यक्ष शैलू दीक्षित सुनील राय चिंतामन राहंगडाले निर्मल भगत परमानंद टेंभरे उमाशंकर पाठक सुरेश गौतम अंकित मिश्रा कपिल ठाकुर अनिल यादव गीता भगत डी के भगत विभा परते,गजेंद्र पांडे,मुकेश नामदेव,आशीष बघेल,सुनील कुमार नेति, सुनील इडपाचे, मुकेश वासनिक
सिवनी ब्लाक अध्यक्ष अनिल धुर्वे छपारा ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार डहेरिया केवलारी ब्लाक अध्यक्ष योगेश मानेश्वर कुरई ब्लाक अध्यक्ष गणेश टेंभरे बरघाट ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम,सहित सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :