सिवनीः बीमारी से ग्रसित शिक्षिका की मदद के लिए आगे आया आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, 12 घंटे के अंदर किये 85 हजार रूपये जमा
सिवनी, 06 फरवरी। नागपुर के सेवन स्टार हास्पिटल में रक्तिम ल्युपस,(सिस्टेमिक ल्युपस एरीथेमेट्स)किडनी, बीमारी से ग्रसित जिले के प्राथमिक शाला बडकुमारी जनशिक्षा केन्द्र गोपालगंज में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमति राधिका पंद्रे जिनकी स्थिति अंत्यंत नाजुक है व वह आर्थिक संकट से जूझ रही है। जिनके उपचार के लिए सोमवार को आजाद अध्यापक संघ ने 85 हजार रूपये दिये है।
आजाद अध्यापक संघ जिला सिवनी के अध्यक्ष कपिल बघेल ने बताया कि जिला सिवनी के अंतर्गत प्राथमिक शाला बडकुमारी जनशिक्षा केन्द्र गोपालगंज मे पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती राधिका पंद्रे विगत एक वर्ष से रक्तिम ल्युपस,(सिस्टेमिक ल्युपस एरीथेमेट्स)किडनी, बीमारी से ग्रसित हैं एवं वर्तमान मे सेवन स्टार हास्पिटल नागपुर में उनका इलाज़ चल रहा है उनकी स्थिति अत्यंत् नाजुक बनी हुई है। विगत एक वर्ष से इलाज़ करवाने के कारण उनकी माली हालात ठीक नही है एवं उनके सामने इलाज कराने के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। ऐसे में विकासखण्ड सिवनी के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री संतोष गुप्ता, जिला कोर कमेटी के सदस्य योगेंद्र साहू, मुकेश वासनिक श्रीमती सुमिता बकोडे सामने आकर जिला अध्यक्ष कपिल बघेल से आर्थिक मदद हेतु मंत्रणा की एवं संकुल केंद्र गोपालगंज एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ में मैसेज प्रसारित कर मदद का आह्वान किया, परिणास्वरूप जिले भर के शिक्षक मदद के लिए आगे आये एवं मात्र 12 घंटो में ही लगभग 85000 रुपये श्रीमती राधिका पंद्रे के बैंक खाते में विभिन्न माध्यमों से जमा किये जा चुके हैं। एवं शिक्षिका के जल्द पूर्णतः स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी शिक्षकों के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद