सिवनीः पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

t1

सिवनी, 29 जुलाई। पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के बारे में जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिला सिवनी एवं छिंदवाड़ा के विद्यालयों से संपर्क किया गया। दिनांक 21.07.25 से दिनांक 28.07.25 तक विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बताया कि सिवनी एवं छिदंवाडा जिले के कुल 57 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आयोजित प्रस्तुतीकरण में 4660 छात्र एवं 4448 छात्राएं (कुल 9108 विद्यार्थी) उपस्थित रहे। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विद्यार्थियों को बाघ के महत्व, उसके संबंध में फैले गलत मिथक तथ्य एवं उसके संरक्षण में किया जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। पेंच टाइगर रिजर्व में किए जा रहे नवाचार जैसे सयाने मोगली की साइकिल, बाघ चौपाल, मोगली गार्डन, बाघ रक्षा सूत्र एवं बाघदेव कार्यक्रम इत्यादि के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। उक्त समस्त विद्यालयों में टाइगर रिजर्व में कार्यरत वनरक्षकों से लेकर सहायक वन संरक्षक स्तर तक के 24 अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई।