सिवनीः सिवनी में अल्पविराम कार्यक्रम’ का शुभारंभ — अधिकारियों-कर्मचारियों में बढ़ेगा आनंद और सकारात्मकता
सिवनी, 24 अक्टूबर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं राज्य आनंद संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजली शाह के मार्गदर्शन में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों में आनंद अनुभूति और सकारात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से अल्पविराम कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार 24 अक्टूबर 25 को बरघाट जनपद से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन और हमको मन की शक्ति देना प्रार्थना से हुई। मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीलम विश्वकर्मा ने आनंद की ओर जीवन का लेखा-जोखा तथा चिंता का दायरा – प्रभाव का दायरा” विषयों पर सत्र लेकर प्रतिभागियों को आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित किया।
मास्टर ट्रेनर नैनवती बरकड़े एवं आनंदम सहयोगी नरेश मिश्रा, माधवी शर्मा, संजय शर्मा और भारत देशमुख ने अपने जीवन अनुभव साझा किए।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने कहा कि हमारा आनंद हमारे भीतर ही है, उसे जागृत करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में लगभग 60 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। आयोजन में जन अभियान परिषद की टीम—धनीराम ठाकुर, मानेश्वर बिसेन, प्रकाश, नरेश एवं श्रीमती शोभना ठाकरे—का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती शोभना ठाकरे द्वारा किया गया।
