Seoni: ग्राम डोरली छतरपुर का हो सर्वांगीण विकास, ताकि अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणा स्रोत -सांसद
सिवनी 25 नवम्बर। हमारा यह प्रयास होना चाहिए, प्रत्येक पात्र हितग्राही को उसकी पात्रतानुसार योजनाओं को लाभ सुलभता से मिले। रोजगार, पक्के आवास, पक्की सड़के, शुध्द पेयजल, स्कूल, चिकित्सालय जैसी जरूरी अधोसंरचना का विकास किया जाए, ताकि यह ग्राम अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इस आशय की बात शुक्रवार की दोपहर को जिला मुख्यालय स्थित कोहिनूर लॉन में सिवनी-बालाघाट सांसद डॉ.ढालसिंह बिसेन ने सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जनपद सिवनी के ग्राम डोरली छतरपुर के विकास की कार्य योजनाओं को लेकर की गई बैठक के दौरान कही।
इस दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन ने आदर्श ग्राम डोरली छतरपुर के अधोसंरचना विकास तथा ग्राम के निवासियों का सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की कार्ययोजनाओं को लेकर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा संचालि की जा रही शासकीय योजनाओं का ग्राम में बेहतर क्रियांवयन करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद