Seoni: टापू में फंसे सभी 5 लोगों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

सिवनी, 28 जून। केवलारी विकासखंड के उगली क्षेत्र के ग्राम घाट खरपड़िया के पास बैनगंगा नदी स्थित टापू में फंसे सभी 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी को स्वस्थ्य बताया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से बुधवार की देर रात्रि मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी द्वारा प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती निधि सिंह राजपूत एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव को सूचित किया गया कि ग्राम घाट खरपडिया के समीप वैनगंगा नदी के टापू पर शंभू (42) पुत्र मोहनलाल कहार निवासी ग्राम घाट खपड़िया बाढ़ में फंसा है। जो अपनी आजीविका के निर्माण हेतु उक्त स्थल पर गया था। अत्यधिक बारिश होने के कारण से उक्त व्यक्ति के बचाव हेतु उस तक पहुंच पाना संभव नहीं था। जिसके एअरलिफ्ट कर रेस्क्यू किए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सचिव गृह मंत्रालय भोपाल से संपर्क कर घटना एवं घटनास्थल की जानकारी देते हुए उक्त व्यक्ति के रेस्क्यू हेतू हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।


आगे बताया गया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना द्वारा हेलीकॉप्टर रेस्क्यू हेतू उपलब्ध कराते हुए शंभू कहार को दोपहर 3 बजे सफलतापूर्वक एअरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया जहां जिला प्रशासन द्वारा शंभू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया । प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण में शंभू स्वस्थ पाया गया।


आगे बताया गया कि खराब मौसम एवं तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर पुणे नागपुर वापस लौट गया। तब जिला प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर फंसे 4 अन्य व्यक्तियों जिनमें मान सिंह (45) गोंड , मीराबाई (42) पत्नी मान सिंह गोंड , रामरतन (50) पुत्र बालकिशन लोहार एवं रामकिशोर (22)पुत्र जगदीश कहार को एसडीईआरएफ की टीम की मदद से जीवन रक्षक बोर्ड द्वारा शाम 7.25 पर बजे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया उक्त चारों व्यक्तियों को केवलारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण में वह सभी चारों व्यक्ति स्वस्थ हैं।
इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्रीमती निधि सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारी उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :