Seoni: श्री राधे कृष्ण मंदिर छींदा में सानंद सम्पन्न हुई अहीरी नृत्य प्रतियोगिता , बजरंग मंडल लालपुर को मिला प्रथम पुरस्कार
सिवनी,03 नवंबर। जिले की केवलारी तहसील के समीपस्थ ग्राम छींदा में बीते दिन 01 नवम्बर 22 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के सुअवसर पर अष्टमी के दिन विशाल अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता सानंद सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन श्री राधे कृष्ण मंदिर गौठान मठ परिसर छींदा में श्रीकृष्ण मंदिर समिति, स्थानीय यादव समाज और जागरुक ग्रामवासियों के सहयोग से रखा गया था।
श्री राधे कृष्ण मंदिर समिति, छींदा के मीडिया प्रभारी प्रदीप पंकज राय ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि केवलारी तहसील के समीपस्थ ग्राम छींदा स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष आर. के. यादव एवं उपाध्यक्ष सुखचौन यादव के मार्गदर्शन में ग्राम छींदा में आयोजित अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता में कुल आठ मंडलों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें सभी टीमों की प्रस्तुति क़ाबिले तारीफ़ रही। लेकिन बजरंग मंडल लालपुर – नैनपुर की टीम निर्धारित प्रसंग, अवलोकन बिन्दु के आधार पर निर्णायकों के निर्णय के अनुसार अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने की हकदार बनी।
वहीं श्री कृष्ण ग्वाल मंडल गुबरिया केवलारी को द्वितीय पुरस्कार मिला। जबकि दुर्गा मंडल भसूडा पिपरिया धनौरा व श्री राधा कृष्ण मंडल सरेखा उगली को क्रमशः तृतीय पुरस्कार मिला।
उल्लेखनीय है कि भसूड़ा पिपरिया और सरेखा की टीम के अंक बराबर होने के कारण आयोजन समिति ने दोनों टीमों को तृतीय ईनाम दिलवाया। राधे कृष्ण मंदिर छींदा कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता की पुरुस्कार राशि, विजेता मंडलों की टीमों को क्रमशः प्रथम ईनाम रुपये 5100, द्वतीय ईनाम रुपये 3100 और तृतीय ईनाम रुपये 2100 आमंत्रित अतिथियों के माध्यम से दिलाई गई।
मीडिया प्रभारी प्रदीप पंकज राय ने बताया है कि ग्राम छींदा में आयोजित अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता में कुल आठ मंडल टीमों ने हिस्सा लिया और सभी मंडल की टीमों का नृत्य सराहनीय रहा। जिसकी निर्णायक मंडल, आयोजन समिति, आगंतुक अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। आयोजन समिति द्वारा अहीरी नृत्य प्रतियोगिता में शामिल सभी मंडल टीमों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सात्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अहीरी नृत्य प्रतियोगिता छींदा में श्री राधे कृष्ण मंडल साल्हेपानी घंसौर, श्रीकृष्ण ग्वाल मंडल गुबरिया छींदा, ग्वाल बाल मंडल टाली केवलारी, न्यू यादव मंडल भसूड़ा पिपरिया धनौरा, न्यू शक्ति बाल मंडल बरेली कला धनौरा, राधा कृष्ण मंडल खैरीकला घंसौर, बजरंग बाल मंडल लालपुर नैनपुर एवं श्री राधा कृष्ण मंडल सरेखा उगली ने हिस्सा लेकर दिल को स्पर्श कर देने वाली प्रस्तुति दी।
श्री राधे कृष्ण मंदिर गोठान मठ छींदा के तत्वावधान में सम्पन्न अहीरी मड़ई नृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। विधायक प्रतिनिधि सचिन सिंह राजपूत, पुलिस चौकी प्रभारी जय रंजन ठाकुर एवं कम्यूटर इंजीनियर सुदीप राय विशेष अतिथि थे। सरपंच पति रामप्रसाद उइके ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन क्रमशः श्रीकांत राय एवं शेख बजीर मंसूरी ने किया।
अहीरी मडई नृत्य प्रतियोगिता छींदा में आमंत्रित अतिथि के रुप में सर्व श्री बी.एल. यादव पिंडरई, अशोक यादव पिंडरई, के एल यादव छींदा, रोशन लाल यादव उदयपुर, पोहपसिंह यादव बालपुर, रंगलाल यादव खैरीकला, किशोरी लाल यादव घंसौर, राजेन्द्र यादव नैनपुर, नरेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, ग्राम पंचायत छींदा के उप सरपंच राजकुमार यादव, पूर्व सरपंच – ललित राय, शेख रसीद मंसूरी, धनेष झारिया, सुरेन्द्र जैन, शोभा झारिया, राजकुमार झारिया, श्याम झारिया, बसोड़ी लाल शिवेदी, सत्यनारायण नगौत्रा, निरंजन झारिया, प्रेम मिश्रा, केशर मिश्रा, जय श्री नागरे, ग्राम पंचायत केवलारी खेड़ा के सरपंच डा हरलाल साहू, इमरत राय, डी के पटेल, कुंजबिहारी राय, कमलेश राय,अशोक यादव, श्याम यादव, दशरथ यादव, सुबी यादव, चेतराम यादव, मनोज यादव, दुलीचंद यादव, सोहन यादव, नन्हे लाल यादव आदि ग्राम छींदा यादव समाज व समीप के अनेक आमंत्रित स्वजन भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित स्वजनों ने अहीरी मंडलों के साथ मिलकर सामुहिक अहीरी नृत्य किया फिर श्री राधे कृष्ण मंदिर छींदा में संध्या समय की आरती की गई।
हिन्दुस्थान संवाद