Seoni: हितग्राहियों से भेंट कर कलेक्टर ने जानी योजनाओं की मैदानी क्रियांवयन की स्थिति
सिवनी, 12 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार 12 अगस्त को धनौरा विकासखण्ड के निरीक्षण के दौरान ग्राम कुमानभटा आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक चेतराम द्वारा एक एकड़ क्षेत्रफल में किए जा रहे मत्स्य पालन कार्य का अवलोकन किया गया।
मत्स्य पालक श्री चेतराम द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विभाग से 1 लाख रूपये की सहायता राशि से अपने एक एकड़ के तालाब में कतला तथा कामनकार्फ के 7500 मत्स्य बीज डाले हैं साथ ही जाल व अन्य जरूरी सामग्री क्रय की है। उन्होंने बताया कि 6 से 8 माह की अवधि में उन्हें मत्स्य विक्रय कर अच्छी आय प्राप्त होने की अपेक्षा है।
इसी तरह कलेक्टर फटिंग ने नाई पिपरिया में पशुपालन विभाग के केसीसी वितरण के हितग्राहियों से भेंट कर उनके द्वारा केसीसी के उपयोग के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें हितग्राहियों द्वारा प्रमुख रूप से अपने कृषि यंत्रों के उन्नयन के लिए उक्त राशि के उपयोग की जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों को पात्र जरूरतमंद हितग्राहियों को अधिक से अधिक केसीसी वितरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभाग द्वारा भैंस नस्ल उन्नयन की गतिविधि तथा ग्रामीणों की आय में वृध्दि के लिए कड़कनाथ चूजों के वितरण गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :