सिवनीः नाबालिग बालिका की हत्या कर कुएं में फेका शव, एक आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 07 सिंतम्बर। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते माह लापता 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या कर अज्ञात आरोपित द्वारा कुूंए में शव को फेंक दिया गया था जिसकी गुत्थी बरघाट पुलिस ने सुलझा ली है इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को ग्राम नांदी निवासी अनिल कावरें को गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललित गठरे ने गुरूवार की शाम को बताया कि बरघाट थाने में 10 अगस्त 23 को दुर्गाशंकर पंचेश्वर ने सूचना दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका 09 अगस्त 23 की रात्रि से लापता है जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 363 के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच में लिया। जांच के दौरान 12 अगस्त 23 को पुलिस को ग्राम आष्टा में मुजीब खान के खेत में बने कुएं में नाबालिग बालिका का शव मिला, जिस पर से मर्ग कायम कर वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन में विवेचना की गई।
आगे बताया कि 07 सितम्बर 23 को पुलिस ने ग्राम नांदी निवासी संदेही अनिल कावरे को हिरासत में लेकर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसने अपने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह बालिका से पिछले 02 वर्ष से संपर्क में है 09 अगस्त 23 की दरमियानी रात नाबालिग बालिका और वह ग्राम आष्टा में बालिका के घर के पीछे मिले और हम दोनों के बीच संबंध स्थापित हुए तथा बालिका किसी अन्य व्यक्ति से भी बात करती थी इसी शंका में उसने नाबालिग बालिका का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी और उसका शव खेत में बने कुएं में फेक दिया।
जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 302, 201, 376 , 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपित को गिरफ्तार किया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को बरघाट पुलिस आरोपित अनिल कावरे को जिला न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।

follow hindusthan samvad on :