Seoni: अधिवक्ता महेन्द्र नायक को मिली कानून में पीएचडी उपाधि

सिवनी, 26 जुलाई। जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महेन्द्र नायक को कानून (विधि) में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है।

ज्ञात हो कि श्री नायक महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध के संबंध में कानून में पीएचडी करने वाले जिले के पहले अधिवक्ता बन गए हैं.डॉ. महेंद्र नायक पिछले 08 वर्षों से विधि महाविद्यालय, शासकीय विधि महाविद्यालय व डीपीसी विधि महाविद्यालय सिवनी में बतौर सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डॉ नायक ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में महिलाओं के विरुद्ध अपराध घरेलू हिंसा के संबंध में एक विश्लेषणात्मक अध्ययन में रिसर्च किया है.डॉ नायक ने इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर की कृपा दृष्टि के साथ निर्देशक डॉ डी.सी उपाध्याय, डॉ मोना पुरोहित, डॉ सतीश चिले (प्राचार्य विधि महाविद्यालय सिवनी), प्रोफेसर डीजी श्रीवास्तव (पूर्व प्राचार्य विधि महाविद्यालय सिवनी), श्री एस एल बिसेन (सेवानिवृत्त शिक्षक), डॉ भूपेन्द्र, डॉ मुकेश मालवीय, डॉ. के.के चतुर्वेदी, डॉ आर.के चतुर्वेदी, एडवोकेट अखिलेश यादव, डॉ राजीव कौशल, डॉ गौरव भारद्वाज, माँ श्रीमती कृष्णा नायक एवं दोनों भाई एडवोकेट घनश्याम नायक व आनंद नायक (इंजीनियर), जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के अधिवक्ता, विधि विद्यार्थी व विशेष सहयोगी के रूप में पत्नी श्रीमती पुष्पा नायक को दिया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :