Seoni: संभागायुक्त बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में पेंच टाईगर रिजर्व की सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न
सिवनी ,30 जुलाई । संभागायुक्त जबलपुर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में पेंच टाईगर रिजर्व की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में विधायक बरघाट अर्जुन काकोड़िया, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में टाईगर रिजर्व की पर्यटन गतिविधियों के उन्नयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें पर्यटकों को टाईगर रिजर्व की ओर आकार्षित करने तथा उनकी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर पर्यटन की विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक बरघाट द्वारा टाईगर रिजर्व की पर्यटन गतिविधियों में स्थानीय लोगों को सहभागिता को प्राथमिकता देते हुए उन्हें भी रोजगार से जोड़ने के संबंध में अपने सुझाव दिए गए। संभागायुक्त चंद्रशेखर द्वारा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में नवीन रिजॉर्ट संचालकों को निर्धारित मापदण्डानुसार कार्यवाही के उपरांत नियमानुसार अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियो को टाईगर रिजर्व क्षेत्र के रिजॉर्ट के निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान संवाद
