सिवनीः 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्तार
सिवनी, 08 अगस्त। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के दल ने जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत शिक्षा विभाग के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ लेखापाल को सोमवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस दल में शामिल निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि ग्राम लोनिया तहसील सिवनी निवासी निरंजन सिंह (62) पुत्र नन्हेलाल बघेल ने शिकायत की थी कि शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बरघाट में पदस्थ लेखापाल संतोष कुमार उईके द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार करवाने एवं पीपीओ जारी करवाने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने बरघाट मुख्यालय में दबिश दी। जहां पर निरंजन बघेल ने लेखापाल संतोष कुमार उइके को 20हजार रूपये की रिश्वत दी और लोकायुक्त पुलिस के दल ने संतोष कुमार उइके को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आगे बताया गया कि लोकायुक्त पुलिस अग्रिम कार्यवाहियां कर रही है। इस कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त जबलपुर के दल में शामिल निरीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार, कमल सिंह उइके, भूपेंद्र दीवान व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :