सिवनीः अभाविप महाकौशल ने एमपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र नियुक्ति व रूकी हुई अन्य परीक्षाओं को कराने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनी, 25 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल जिला सिवनी ने गुरूवार की दोपहर को एमपीपीएससी की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र नियुक्ति व रूकी हुई अन्य परीक्षाओं को शीघ्र कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग को ज्ञापन सौंपा है।
जिला संयोजक नितेश ठाकुर ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि अभाविप का स्पष्ट मत है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में सरकार सभी प्रकार की कानूनी अड़चनों को दूर करते हुए एमपीपीएससी का रिजल्ट एवं भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाये और सरकार उस दिशा में सक्रियता से अपनी भूमिका निभाये, साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा आयोजित की जाए ।


एमपीपीएससी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानीय परीक्षा है। इस परीक्षा में प्रदेश में 3 लाख से अधिक विद्यार्थी हर वर्ष परीक्षा फॉर्म भरते हैं । परंतु विगत साढ़े तीन वर्षों से एमपीपीएससी परीक्षा वर्ष 2019, 2020,2021 के परिणाम और भर्तियां ओबीसी आरक्षण केस के कारण रुकी हुई हैं, जिसके कारण प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। साथ ही विगत वर्ष 2017 के बाद से कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं कि गई है, जिससे प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों में असंतोष एवं रोष उत्पन्न हो रहा है।

नगर मंत्री हर्ष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में शीघ्र ही निर्णय नहीं लिया गया और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो छात्र हित में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।

इस दौरान जिला सह संयोजक आशु सतनामी ,भाग संयोजक कुनाल यादव ,अंकुश वैश,अंकुश यादव,प्रेम अग्रवाल,सुजल मिश्रा,आदित्य बघेल,आनंद झरिया,पंकेश सिंह, आर्यन ,कपिल राय,गणेश मर्सकोले,नीलेश ठाकुर,सालू नामदेव,राहुल सैयाम ,धमेंद्र कहर,मोहित बघेल,अनुराग पांचेश्वर,अभी नामदेव,अश्मित जंघेला,अंजलि धुर्वे, मेघा नंदा,साक्षी कश्यप एवं सभी विद्यार्थी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :