सिवनीः वन क्षेत्र में गाय-भैस चरा रहे चरवाहा पर किया बाघ ने हमला , हुई मौत

सिवनी,11 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत कक्ष क्रमांक 355 बीट पिंडरई के वन क्षेत्र में बुधवार को लगभग 4-5 बजे गाय-भैस चरा रहे पिंडरई निवासी मिट्ठन लाल अवथरे की गर्दन पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के पहले ही मौत हो गई है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा(सामान्य) धनश्याम दास चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार की दोपहर को परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाली बीट पिंडरई कक्ष क्रमांक 355 के वन क्षेत्र में गाय-भैस को चरा रहे पिंडरई निवासी मिठ्ठन लाल(49) पुत्र सीताराम अवथरे की गर्दन पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। ग्रामवासियों तथा विभागीय अमले की सूचना पर विभागीय टीम त्वारित घटना स्थल पर पहुंची जहां गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में लाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के पहले ही घायल मिट्ठन ने दम तोड दिया।


आगे बताया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मृतक के परिवार जनों के साथ है मृतक का अंतिम संस्कार विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुरूवार की सुबह किया जायेगा। इस दौरान विभाग द्वारा दी जाने वाली जनहानि की राशि 08 लाख रूपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया जायेगा।
वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में गश्ती बढा दी गई , तथा ग्रामवासियों को सलाह दी गई कि रात्रि में वन क्षेत्र न जायें ।

follow hindusthan samvad on :