Seoni: सीताफल पल्प एवं आईसक्रीम यूनिट के भ्रमण के लिये जिले के कृषक , उद्यमियों का दल छत्तीसगढ़ हुआ रवाना

सिवनी, 12 नवंबर। जिले के कृषक एवं उद्यमियों का एक दल सीताफल पल्प एवं आईसक्रीम यूनिट के भ्रमण के लिये शनिवार को छत्तीसगढ रवाना हुआ है।


उद्यानिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला सिवनी के द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित फसल सीताफल के प्रसंस्करण को बढ़ावा दिये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर स्थित कांकेर वैली फ्रेश के सीताफल पल्प एवं आईसक्रीम इकाई के भ्रमण हेतु जिले के 18 कृषकों/ उद्यमियों के दल को प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु रवाना किया गया। कृषक / उद्यमियों के दलों द्वारा कांकेर, रायपुर, डोंगरगढ एवं महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित विभिन्न फसलों के प्रसंस्करण इकाई एवं उन्नत उद्यानिकी प्रेक्षेत्रों का भ्रमण कर उन्नत उद्यानिकी तकनीको की जानकारी प्राप्त की जायेगी।
कृषकों उद्यमियों के दल को कम्पनी गार्डन परिसर से सहायक संचालक उद्यान सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार द्वारा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी छपारा, उद्यान अधीक्षक प्रोजनी आर्चर्ड सिवनी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी आर.के. सलामें, बी.एस. बघेल, प्रियेश बिसेन एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दल को उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखंड घंसौर श्री नीलेश परिहार के मार्गदर्शन में कांकेर, रायपुंर डोंगरगढ़ तथा गोंदिया स्थित सीताफल प्रसंस्करण इकाईयों, उन्नत प्रक्षेत्रों, कृषि फार्म सहित कृषि विश्वविद्यालय रायपुंर का भ्रमण कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :