सिवनीः अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला और पोषण प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

सिवनी, 11 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के नार्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर कार्यशाला एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने की।
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बालिकाओं को शिक्षा, समानता और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए जेंडर समानता के लिए विशेष प्रयास करने की प्रेरणा दी। कार्यशाला में किशोरी बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया।
शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी की डॉ. निशा कैथवास ने पीपीटी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, किशोरियों में मानसिक विकास, आत्म-सम्मान और जीवन कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सी.डी.पी.ओ. राजश्री मेश्राम ने पोषण माह के अंतर्गत पोषण पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया और पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों की जानकारी और उनकी उपयोगिता को प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने आकर्षक और लाभकारी माना।
बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट अखिलेश यादव ने पोक्सो एक्ट एवं किशोर न्याय संरक्षण (बालकों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए किशोरियों एवं अभिभावकों को कानूनी सुरक्षा और अधिकारों की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लारोकर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर जानकारी देते हुए विभाग की अन्य योजनाओं की भूमिका प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी बालिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वालों को विशेष प्रिंटेड कप प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन बाल संरक्षण अधिकारी विकास दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर ने किया।
कार्यशाला में लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, बालिकाओं के अधिकार और जेंडर समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभान्वित हुए।