Seoni: नवोदय परीक्षा में 13204 परीक्षार्थी में से 8574 विद्यार्थी हुए शामिल
सिवनी, 10अगस्त। जिले में बुधवार को जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 38 परीक्षा केन्द्रो में संचालित हुई जिसमें 13024 परीक्षार्थी में 8574 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 4630 परीक्षा अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी के परीक्षा प्रभारी एच.आर.कंगाले ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बुधवार को 38 केन्द्रों में आयोजित हुई जिसमें बरघाट विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रो में 1936 में से 1398 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे वहीं 538 अनुपस्थित रहे। छपारा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1115 में से 896 उपस्थित व 219 अनुपस्थित, धनौरा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1025 में 760 उपस्थित 265 अनुपस्थित, घंसौर विकासखंड अंतर्गत चार परीक्षा केन्द्रो में 1638 में से868 उपस्थित 770 अनुपस्थित, केवलारी विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रो में 1378 में से 815 उपस्थित, 563 अनुपस्थित , कुरई विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1147 में से 678 उपस्थित 469 अनुपस्थित, लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आठ परीक्षा केन्द्रो में 2692 में से 1807 उपस्थित 885 अनुपस्थित और सिवनी विकासखंड अंतर्गत सात परीक्षा केन्द्रो में 2273 विद्यार्थी में से 1352 उपस्थित 921 अनुपस्थित कुल 13024 विद्यार्थी में से 8574 विद्यार्थी कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए होने वाली नवोदय चयन परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं 4630 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
बताया गया कि परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए कोविड-19 का भी पालन किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, सहायक संचालक एवं समस्त बीआरसीसी के द्वारा परीक्षा केन्द्रो में अपने विकासखंड स्तर पर निरीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद