Seoni: जिले में 8 लाख 89 हजार 225 व्यक्तियों ने लगवाया वैक्सीन का प्रथम डोज

सिवनी, 23 सितम्बर। आम जनों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर शत-प्रतिशत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अब तक 10 लाख 83 हजार 547 पात्र जनसंख्या के विरूध्द 8 लाख 89 हजार 225 व्यक्तियों ने अपना प्रथम डोज तथा एक लाख 94 हजार 478 व्यक्तियों ने अपने दोनों डोज पूर्ण कर लिये हैं। जिसकी विकासखंडवार जानकारी अनुसार गोपालगंज में एक लाख 40 हजार 980 व्यक्तियों ने प्रथम डोज तथा 31 हजार 770 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवायें हैं।

कुरई विकासखंड में 81 हजार 887 ने प्रथम तथा 17 हजार 600 व्यक्तियों ने व्दितीय, बरघाटा में एक लाख 22 हजार 857 ने प्रथम तथा 19 हजार 960 व्यक्तियों ने व्दितीय, केवलारी विकासखंड में एक लाख एक हजार 628 ने प्रथम, 22 हजार 266 ने व्दितीय, धनौरा विकासखंड में 55 हजार 250 ने प्रथम तथा 13 हजार 128 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज पूर्ण कर लिये है। इसी तरह घंसौंर विकासखंड ने 85 हजार 595 ने प्रथम तथा 13 हजार 880 ने व्दितीय डोज, लखनादौन में एक लाख 28 हजार 840 ने प्रथम तथा 22 हजार 252 ने व्दितीय, छपारा में 79 हजार 211 ने प्रथम तथा 14 हजार 81 ने व्दितीय, सिवनी नगरीय क्षेत्र में 92 हजार 977 ने प्रथम तथा 39 हजार 541 ने व्दितीय डोज पूर्ण कर लिये हैं। जिले की पात्र जनसंख्या का 82 प्रतिशत द्वारा 22 सितंबर तक अपना प्रथम डोज पूर्ण कर लिया गया है तथा 22 प्रतिशत जनसंख्या द्वारा व्दितीय डोज लिया गया है।

   कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा 27 सितंबर तक सभी पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज पूर्ण करवाने की मुहिम चलाई जा रही है। वैक्सीनेक्सीन से छूटे आम जनों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर वैक्सीन अवश्‍य लगवायें। स्वयं तथा अपने परिवार को कोरोना संक्र्रमण से सुरक्षित करें।    

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :