सिवनीः कौशल विकास उन्नयन मेले में 130 ईको विकास समितियों के 759 बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया

pppppppppppppppppppppp

सिवनी, 29 अगस्त। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुभंपानी, खमारपानी, घाटकोहका, रूखड एवं खवासा बफर जोन अतंर्गत आने वाले ग्रामों में बेरोजगार युवक -युवतियों के कौशल विकास हेतु 21 अगस्त से 28अगस्त 25 तक कौशल विकास उन्नयन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत आने वाली 130 ईको विकास समितियों के 759 बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने शुक्रवार को हिस को बताया कि पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा बेरोजगार युवक युवतियो के कौशल विकास हेतु कौशल विकास उन्नयन मेला मे रुरल स्किल डेव्हलपमेंट के ट्रेनर अमीन शेख, संदीप कोशवाल एवं अरूण पवार के द्वारा जे.सी.बी. आपरेटर, मोबाइल हार्डवेयर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन (फ्रिज, मिक्सी, पंखे, कूलर, प्रेस इत्यादि), मल्टी कुसिन कुक आदि ट्रेड की जानकारी दी गई।
एंजल समाज सेवी संस्था के ट्रेनर संजय रघुवंशी के द्वारा बाइक रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिशियन, सोलर पेनल इंस्टालेशन, वेल्डर आदि ट्रेड की जानकारी दी गई तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ट्रेनर श्रीमति भारती प्रजापति द्वारा टू व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन लेवल 4, टू-व्हीलर मैकेनिक आदि ट्रेड की जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु काउंसलिंग की गई।
कौशल विकास उन्नयन मेला मे उपस्थित इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियों को उनकी रुचि अनुसार अलग-अलग ट्रेड मे प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण में होने वाले व्यय का वहन युनिटी बैंक, एन.जी.ओ. एवं व्यक्तिगत दान दाताओं इत्यादि के सहयोग से किया जायेगा । यह प्रशिक्षण आगामी 01 वर्ष में क्रमिक रूप से सम्पन्न कराया जायेगा जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।