सिवनीः जिले में 71 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित, 16 पुराने केंद्र होंगे स्थानांतरित

राजनीति दलो की बैठक 3

सिवनी, 13 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता केंद्र युक्तियुक्तकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप सहित सभी पंजीकृत दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। आदेश के परिपालन में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा अधिक दूरी वाले केंद्रों के स्थान पर नए केंद्र स्थापित करने के प्रस्तावों पर केन्द्रवार चर्चा की गई।
प्राथमिक सहमति के अनुसार- बरघाट विधानसभा रू मतदाताओं की संख्या के कारण 13 एवं दूरी के कारण 1, कुल 14 नए केंद्र, सिवनी विधानसभा- मतदाताओं की संख्या के कारण 14 एवं दूरी के कारण 6, कुल 20 नए केंद्र,केवलारी विधानसभा- मतदाताओं की संख्या के कारण 18 एवं दूरी के कारण 2, कुल 20 नए केंद्र,लखनादौन विधानसभा- मतदाताओं की संख्या के कारण 17 नए केंद्र।
इसके अतिरिक्त जीर्णक्षीण भवनों वाले मतदान केंद्रों को नए भवनों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इसमें बरघाट के 6, सिवनी के 5, केवलारी के 1 तथा लखनादौन के 4 केंद्र शामिल हैं।
इस प्रकार जिले में कुल 71 नए मतदान केंद्रों की वृद्धि और 16 पुराने केंद्रों को नए भवनों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया।