सिवनीः जिले में 28 नए सहित 63 कोरोना पॉजिटिव केस

सिवनी, 12 जनवरी। जिले में बुधवार को को भेजे गये सैंपल की जांच में 28 केस पॉजिटिव मिले है तथा बुधवार 12 जनवरी तक कुल 6839 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना के उपचार के बाद अब तक 6748 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 63 केस है। उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने बुधवार की देर शाम को दी है।
उन्होनें बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान रखते हुए जिले में कोविड-19 सैम्पिलिंग का कार्य निरंतर जारी है। जिले में कोविड-19 जांच हेतु गत दिवस 835 तथा अभी तक कुल प्रगति 271332 सैंपल लिए गए।
उन्होनें जिले के पात्र नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करने एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहनने, साबुन,पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करने व 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करने संबंधी अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :