सिवनीः सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 524 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2025/02/बरघाट-सामुहिक-विवाह-कार्यक्रम-3-1024x577.jpg)
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत बरघाट में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम
सिवनी, 07 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत शुक्रवार को बरघाट विकासखण्ड के राजीव गांधी स्टेडियम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में 524 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
इस दौरान सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक कमल मर्सकोले सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम श्री संदीप श्रीवास्तव, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद थे। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चावल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं गई। विवाह पश्चात नवदंपतियों में प्रत्येक को 49-49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
follow hindusthan samvad on :