सिवनीः योग प्रशिक्षण से होमआइसोलेट 470 मरीज लाभान्वित हुए

सिवनी, 27 अप्रैल। जिले में योग से निरोग अभियान के तहत होमआइसोलेट 470 मरीज लाभान्वित हुए है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित होने के उपरांत अपने घरों में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे माइल्ड लक्षण वाले मरीजों के त्वरित रोगोपचार के लिए प्रदेश शासन द्वारा जरूरी दवाइयों के साथ ही योग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। आयुष एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से होम आइसोलेट मरीजों के मनोबल में वृद्धि एवं उनके त्वरित स्वास्थ्य लाभ के लिए योग से निरोग अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया हैं।


इस अभियान के तहत सिवनी जिले में कुल 47 योग प्रशिक्षको को चिन्हांकित कर 26 अप्रैल को होम आइसोलेट 470 मरीजों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :