सिवनीः 445 किग्रा महुआ लाहन बरामद, प्रकरण दर्ज
सिवनी 18 नवंबर। जिले के आबकारी विभाग ने गुरूवार को अवैध शराब पर शहर वृत अंतर्गत आने वाले ग्राम बाडीवाडा एवं जमुनिया में दबिश देकर 10 लीटर हाथ भटटी मदिरा एवं 445 किग्रा महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार लिल्हारे ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में गुरूवार को शहर वृत सिवनी के ग्राम बाड़ीवाड़ा एवं जमुनिया में दबिश देकर लगभग 10 लीटर अवैध हाथ भटटी मदिरा एवं 445 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद कर मौके में नष्ट किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 ( 1 ) के तहत कार्यवाही की जाकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद