सिवनीः जिले के 376 कुपोषित बच्चे पुनर्वास केन्द्र में भर्ती, हो रही रोजाना मॉनिटरिंग

सिवनी, 20 दिसंबर। जिले में बीते तीन माह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के कुल 376 कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया जाकर बच्चों की रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है एवं विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों के नियमित वजन, डॉक्टरों द्वारा जाँच, दवाईयाँ एवं अतिरिक्त भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। इस बात की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी ने सेामवार को दी है।
उन्होनें बताया कि कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार पोषण पुनर्वास केन्द्र में 5 वर्ष से कम व गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय चिकित्सकीय एवं पोषण सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके अलावा बच्चों के माताओं एवं देखभालकर्ताओं को बच्चों के समग्र विकास हेतु देखभाल एवं खानपान से संबंधित समझाईश दी जाती है। जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनआरसी जिले में कुपोषण के साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं, जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है, का चिन्हांकन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विभागीय अमले द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में सूचीबद्ध कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया जाता है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :