Seoni: वनांचल के 35 बेरोजगारों युवकों ने कराया पंजीयन, होगें रोजगार से लाभान्वित
सिवनी, 08 अप्रैल। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य और रूखड सामान्य व एलएनटी कंपनी के संयुक्त सहयोग से ग्राम गोपालगंज में वनांचल के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 युवकों ने अपना पंजीयन कराया है। जो कि जल्द ही रोजगार से लाभान्वित होगें।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड एवं सिवनी सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने बताया कि शनिवार को वन विभाग एवं एलएनटी कंपनी के संयुक्त तत्वाधाान में ग्राम गोपालंगज में वनांचल के बेरोजगार युवकों को रोजगार से लाभान्वित करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसमें 35 युवकों ने पंजीयन कराया है। इस दौरान एलएनटी कंपनी के कमल चंद्रवंशी ने युवकों को बताया गया कि आप किस तरह , किस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त कर सकते है। वहीं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड सामान्य के परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने युवकों को रोजगार से संबंधित सारगर्भित जानकारी दी जिससे प्रभावित होकर वनाचंल के 35 युवकों ने अपना पंजीयन कराया है। जो आगामी माहों में आवासीय सुविधा के साथ रोजगार प्राप्त करेगें।
इस दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड दानसी उइके, उपवन क्षेत्रपाल , लिक्खीराम सनोडिया, एलएनटी कंपनी के कमल चंद्रवंशी , परिक्षेत्र की समितियों के सदस्य एवं वंनाचल के बेरोजगार युवक सहित वनमंडल के वनकर्मी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद