सिवनीः सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर 25 अधिकारियों पर लगा अर्थदण्ड

colleter

सिवनी, 13 अगस्त। सी.एम. हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित तथा लेवल आफिसर द्वारा शिकायतों को नियमित अडेंट नहीं किया जाना एवं लेबल अधिकारी द्वारा बिना निराकरण दर्ज कर अनिराकृत शिकायतें शिकायतें अगले लेबल पर पहुंचना जैसी लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री संस्कृति जैन ने कुल 25 लेवल ऑफिसर पर प्रति शिकायत राशि रु. 100रूपये के मान से 4000 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के आदेश बुधवार को जारी किए हैं।

जारी आदेश अनुसार चतुर्भुज पटेल कार्यपालन अभियंता लखनादौन पर 200 रूपये, सुमित पाठक कनिष्‍ठ अभियंता छपारा पर 100 रूपये, अरूण मर्सकोल कनिष्‍ठ अभियंता घंसौर पर 200 रूपये, नरेन्‍द्र कुमार कनिष्‍ठ अभियंता धारना पर 100 रूपये, प्रकाश मार्काे सचिव सह जिला नोडल अधिकारी मंडी पर 300 रूपये, श्रीवंती परते खनि.निरीक्षक केवलारी पर 100 रूपये, मुकेश वाडिवे खनि. निरीक्षक कुरई पर 100 रूपये, सुश्री अंजू भारती मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई पर 300 रूपये, रेखा देशमुख मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी पर 400 रूपये, ओंमकार सिंह ठाकुर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धनौरा पर 100 रूपये, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक केवलारी पर 100 रूपये, धमेन्‍द्र उइके सांख्यिकीय अधिकारी घंसौर पर 300 रूपये, श्रीमती उषा मैराल परियोजना अधिकारी कुरई पर 200 रूपये, संदीप श्रीवास्‍तव अनुविभागीय अधिकारी बरघाट पर 100 रूपये, सौरभ मरावी तहसीलदार छपारा पर 100 रूपये, दिग्‍गविजय परस्‍ते तहसीलदार लखनादौन पर 300 रूपये, शेफाली अग्रवाल तहसीलदार पर घंसौर पर 200 रूपये, आर के हनुमंते कार्यपालन यंत्री धनौरा पर 100 रूपये, डॉ. अभिषेक रायकवार विकासखंड चिकित्‍सा अधिकारी कुरई पर 100 रूपये, रानी शुक्‍ला असिस्‍टेंड कमिश्‍नर वाणिज्‍य कर विभाग पर 100 रूपये, नवमीदास चौकिकर जिला पंजीयक पर 100 रूपये, वेदप्रकाश पुरी गोस्‍वामी मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी बरघाट पर 100 रूपये, मेघा शर्मा अनुविभागीय अधिकारी सिवनी पर 100 रूपये, रविशंकर ठाकुर बी आर सी सी छपारा पर 100 रूपये महेश कुमार गौतम प्राचार्य सिवनी पर 100 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
आदेशानुसार अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला सिवनी खाते में जमा करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।