Seoni: 217 ग्रामीण निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुए लाभान्वित

(रवि सनोडिया)
सिवनी, 8 अगस्त । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड सामान्य के ग्राम बकरमपाठ में मंगलवार की सुबह मौसमी बीमारियों को देखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया जिसमें 217 आम जन लाभान्वित हुए हैं।

वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड सामान्य दानसी उइके ने बताया कि रूखड परिक्षेत्र के ग्राम बकरमपाठ में मौसमी बीमारियों को देखते हुए मंगलवार की सुबह को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 217 ग्रामीणों ने पंजीयन कराया जिन्हें उपचार उपरांत निःशुल्क दवाई वितरण किया गया है। वन विभाग द्वारा इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा सामग्री की 31 किट निःशुल्क प्रदान की गई जिसमें विभिन्न प्रकार की 26 प्रकार की बीमारियो से संबंधित उपचार हेतु दवाई थी।

बताया गया कि वर्तमान में चल रही बीमारियों के उपचार हेतु लगाए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग द्वारा भी दवाईयां वितरित की गई है। इस दौरान ग्राम के सरपंच , सचिव तथा जनप्रतिनिधि गण सहित वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके , मानसिंह वनवाले, अजय कुमरे, लिक्खीराम सनोडिया, आयुष विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर सहित वनकर्मी एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।