Seoni: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुये 187 मरीज
सिवनी, 26 फरवरी। जिला मुख्यालय के भैरोगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिवनी की भैरोगंज शाखा के माध्यम सेे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा शिविर में आये मरीजों को आवश्यक चेकअप , निःशुल्क दवाईयां एवं सलाह देकर सेवाएं प्रदान की। जिससे 187 मरीज लाभान्वित हुए।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजनकर्ता द्वारा बताया गया कि जिले में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिवनी की भैरोगंज शाखा के माध्यम सरस्वती शिशु मंदिर सोमवारी चौक भैरोगंज सिवनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर आशीष गांजरे (एमडी) एवं डॉ प्रीति गांजरे (एमबीबीएस, एमडी) बाल रोग विशेषज्ञ ऑरियस हॉस्पिटल से संबंधित डॉक्टरों ने एवं सिवनी के डॉक्टर अभिजीत चौहान (एमबीबीएस) ने अपनी सेवाएं दी।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 187 मरीजों का इलाज किया गया एवं उन्हें सेवाएं प्रदान की गई जिसमें अधिकतर मरीजों को ब्लड शुगर टेस्ट, ईसीजी चेकअप एवं सभी मरीजों का वेट और बीपी चेक कर उन्हें निशुल्क दवाई दी गई एवं जो दवाईयों उपलब्ध नही थी उन्हें उन्हें बाहर से लेने की सलाह दी गई।
आगे बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिवनी की शाखा भैरोगंज के माध्यम से चौथा माह है जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। माह नवंबर में 182 मरीजों, दिसंबर माह में 196 मरीजों, जनवरी माह में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जिसमें 105 मरीजों का चेकअप और 22 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया एवं फरवरी माह में आज 187 मरीजों का चेकअप किया गया और निशुल्क दवाई वितरण किया गया, इस कार्य में दवा प्रतिनिधि नितिन तिवन, निलेश जायसवाल एवं सिद्धार्थ मिश्रा और सहयोगियों का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में ऑरियस हॉस्पिटल के स्टाफ का भी सहयोग प्रदान हुआ।
हिन्दुस्थान संवाद