Seoni: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
सिवनी, 16 अगस्त। सम्पूर्ण देश के साथ ही सिवनी जिलें में भी 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उत्साह एवं हर्षाेल्लास से किया गया। स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने 15 अगस्त 22, 76 वें स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले 150 अधिकारियों ,कर्मचारियों को अपने शासकीय उत्तरदायित्वों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन से निर्वाहन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जिला योजना अधिकारी एस.आर.मेरावी को स्थानीय निर्वाचन 2022 (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में सहायक रिटर्निंग आफिसर के दायित्व निर्वहन एवं विभगीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, सहायक आयुक्त एस.एस.मरकाम को पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के सामग्री व्यवस्था एवं विभागीय कार्य उत्कृष्ट योगदान हेतु, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी सिंह को पंचायत एवं नगरीय निकाय के साथ विभागीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, प्रा. तहसीलदार सुश्री निधि शर्मा व नितीन पटेल को पंचायत एवं नगरीय निकाय के साथ विभागीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रीति पटेल को अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, प्लाटून कमांडर श्रीमती लक्ष्मी बगोठिया को इस कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी जवानों द्वारा बाढ आपदा में किये गये रेस्क्यू एवं पंचायत चुनाव डियुटी 22 में किये गये कार्याे के लिए उनके उत्साहवर्धन हेतु, मानचित्रकार लोक निर्माण विभाग जितेन्द्र जैन को स्थानीय निवार्चन 2022 (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में समन्वय, योजना एवं क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने, कार्यपालन अभियंता मोतीलाल साहू को विद्युत प्रदाय की व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रबंधकीय कार्य करने, प्रोफेसर एम.सी.सनोडिया व व्याख्याता के.के.मेश्राम को पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय निकाय चुनाव में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने, प्राचार्य श्री सी.व्ही.धोटे व श्रीमती एस.जी.महापात्रा को विद्यालय का कुशल प्रबंध एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में।
आगे बताया गया कि इसी क्रम वैज्ञानिक एन.के.सिंह को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में जिले के किसानों को उन्नत कृषि के संबंध मे जानकारी प्रदाय करने हेतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद मरावी को पंचायत एवं नगरीय निकाय के साथ विभागीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, परियोजना अधिकारी शशांक शेखर सिंह ठाकुर को अपने कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, सहायक यंत्री राजकुमार गभने को स्थानीय निर्वाचन 2022 पंचायत एवं नगरीय के साथ विभागीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु, जिला प्रबंधक संदीप मिश्रा को स्थानीय निर्वाचन में प्रभारी अधिकारी शिकायत के रूप में प्राप्त शिकयातों का त्वरित निराकरण करने, जिला प्रबंधक राहुल शिवहरे को स्थानीय निर्वाचन में नोडल अधिकरी आई टी के रूप उल्लेखीनय कार्य करने, प्रभारी प्राचार्य दुर्ग सिंह पुन्हा को कक्षा 10वीं 12वी में 100 प्रतिशत परीक्षा हेतु, प्रभारी प्राचार्य के.एस.धुर्वे को कक्षा 10वी में 100 प्रतिशत परीक्षा हेतु, प्रभारी प्राचार्य सुमेरी लाल धुर्वे को कक्षा 12 वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा हेतु, व्याख्याता उत्कृष्ट विद्यालय आनंद कुमार श्रीवास्तव व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय भूपेन्द्र बघेल को मास्टर ट्रेनर हेतु।
इसी क्रम में शिक्षक निलेश जैन व विजय उपाध्याय को अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती शैफाली भार्गव को गणित विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती मनीषा सराठे को भौतिक विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती रचना मेश्राम को रसायन शास्त्र में शत प्रतिशत रिजल्ट, व्याख्याता श्रीमती ज्योति सेन को भौतिक विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती आरती पांडे को भौतिक विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती मनीप्रभा को जीव विज्ञान क्षेत्र में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को गणित विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती नीलम नेमा को भौतिक विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्री सतेन्द्र सरवैया को जीव विज्ञान विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्री दीपक साहू को भौतिक विषय में शत प्रतिशत रिजल्ट, रीडर कलेक्टर श्री संजय सोनी को स्थानीय निर्वाचन 2022 पंचायत एवं नगरीय निकाय के साथ विभागीय कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु।
इसी क्रम में सहायक ग्रेड-03 कैलाश उइके को न्यायालयीन प्रकरणों में शासन पक्ष से संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट समन्वय के लिए, सहायक शिक्षक आकाश सेंगर को निर्वाचन एवं जनशिकायत में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, सहायक ग्रेड-03 सीताराम ठाकुर व कम्प्युटर ऑपरेटर शैलेश साहू को स्थानीय निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान/मंत्रीगणो के भ्रमण अनुदान से जन समान्य को लाभांवित कराने में उत्कृष्ट योगदान, भृत्य यशवंत तिलकर को सभाकक्ष की साफ-सफाई एवं रखरखाव मे उत्कृष्ट कार्य हेतु, पटवारी जितेन्द्र शुक्ला को राजस्व संबंधी कार्य, पीसीओ पंचायत विजय कुमार अवधिया को पंचायत निर्वाचन नगरपालिका निर्वाचन एवं अन्य सौंपे गये कार्याे मे इनका कार्य अत्यंत प्रशांसनी रहा है, भृत्य सतीश दीक्षित को शासकीय कार्याे के लिए दायित्व के साथ-साथ पंचायत निर्वाचन, नगरपालिका निर्वाचन कार्य एवं अन्य सौंपे गये शासकीय कार्याे के दायित्व के निर्वहन में इनका कार्य सराहनीय रहा हैं। ग्राम कोटवार मनीराम डहेरिया को शासकीय कार्याे के लिए दायित्व के साथ-साथ पंचायत निर्वाचन, नगरपालिका निर्वाचन कार्य एवं अन्य सौंपे गये शासकीय कार्याे के दायित्व के निर्वहन में इनका कार्य सराहनीय रहा हैं। ग्राम रोजगार सहायक शरद कुमार ठाकुर को अमृत सरोवर कार्य को समय पर पूर्ण करने, वर्ष 22-23 के लेबर बजट माह अगस्त तक 100 प्रतिशत पूर्ण करने एवं आयुष्मान कार्ड-82 प्रतिशत, ग्राम रोजगार सहायक श्री तिजरा साहू को आवास का अधिक लक्ष्य होने पर भी 217 के विरूध्द 150 आवास पूर्ण करवाने, मनरेगा-अगस्त तक के लक्ष्य के विरूध्द 100 प्रतिशत उपलब्धी, पुष्कर धरोहर तालाब, आयुष्मान कार्ड-80 प्रतिशत हेतु,। इसी क्रम में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी के सचिव श्रीमती राजेश्वरी डहेरिया व रमाकांत अमृते, कार्यालय तहसीलदार बरघाट सिवनी के पटवारी श्रीमती कृति बघेल, गौरव ठाकुर व भृत्य राजेन्द्र पुसाम, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट के पीसीओ पुरूषोत्तम मरावी, रोजगार सहायक अक्षय देशमुख, सचिव श्रीमती सुखावंती पंचेश्वर एवं सचिव सुखलाल बाहेश्वर, कार्यालय तहसीलदार बरघाट के सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी योगेन्द्र बुरडे, पीसीओ रामकुमार सरयाम व भत्रू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीश भोयर, जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम पंचायत अंखीवाड़ा अमोल बिसेन, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केवलारी के कम्प्युटर ऑपरेटर सुदीप राय, सचिव महेन्द्र वैश्य, सचिव अरूण सांडिल्य, ग्राम रोजगार सहायक प्रकाश यादव व ग्राम रोजगार सहायक आनंद डोंगरे, कार्यालय तहसीलदार केवलारी के पटवारी आनंद कुडोपा, राहुल चौहान व हीरालाल केवट, कोटवार प्रदीप परधान व शीलचंद मेहरा, कार्यालय तहसीलदार धनौरा के राजस्व निरीक्षक सुकमनसिंह कुलेश व पटवारी अमित गोंडाने, कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी म.गां.रा.ग्रा.रो.गा.स्कीम म.प्र.जनपद पंचायत धनौरा के ग्राम रोजगार सहायक मनेन्द्र सिहोसे, सचिव अनुराग नामदेव, ग्राम रोजगार सहायक अनारसिंह इडपाचे व सचिव शमशेर खान,कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई के सचिव पीतम गजाम, सचिव सुखदयाल पौंडे, ग्राम रोजगार सहायक इमरान खान व बसंत नागदेवे, पंचायत समन्वयक अधिकारी सेवानिवृत्त रमनलाल डहरवाल, कार्यालय जनपद पंचायत घंसौर के सचिव रितेश चौकसे, टोपसिंह, ग्राम रोजगार सहायक नारायण झारिया व अंजना नागर, पटवारी संदीप उइके व अंशुल जैन, कोटवार रामेश्वर कैराम व मनीराम ग्रीयाम, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर के कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत पटटा, कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) के सहायक अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय संजय कोकने, लेखापाल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मदन कुमरे, सहायक ग्रेड-03 सामाजिक न्याय विभाग मनोज मेश्राम व कम्प्युटर ऑपरेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाराम निखारे, कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण सिवनी वनमंडल के निज सहायक सुरेन्द्र प्रसाद सोमकर, वनपाल परिक्षेत्र सहायक डीलन सिंह उइके व वनरक्षक बीटगार्ड पीपरदौन परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा दिनेश दुबे, कार्यालय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के वनपाल झुम्मक लाल कटरे, तेजलाल उइके व वनरक्षक संतोष सोनी, कार्यालय वन वृत्त सिवनी के वनरक्षक मुकेश तिवारी, विवेक मिश्रा व सुगन लाल इनवाती, जिला चिकित्सालय सिवनी के स्टोर इंचार्ज विजय गावंडे, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी के ए.एन.एम.श्रीमती प्रीतिबाला मिश्रा व श्रीमती शिवानी दुबे, श्रीमती रितु उक्के, कार्यालय डिस्ट्रिक्स कमांडेंट होमगार्डस सिवनी के ए.एस.आई. आनंद कौशल, हवलदार अनुदेशक गौरीशंकर डोंगरे, हवलदार स्टोरमेन ओमप्रकाश प्रसाद काकोडिया, सैनिक क्र.233 मदन सिंह परते, सैनिक क्र.40 ललित बघेल, सैनिक क्र.11 कृष्णकुमार कौशल, सैनिक क्र.04 शैलेन्द्र जंघेला, सैनिक क्र.57 शीलचंद, सैनिक क्र.33 कमलेश ग्वाले, सैनिक क्र.58 मुकेश कटरे, सैनिक क्र.07 बिजेन्द्र धुर्वे, सैनिक क्र.149 शिवनाथ उईके, सैनिक क्र.272 दरोगा प्रसाद व सैनिक क्र.78 रूपसिंह सरयाम, जिला जनसंपर्क कार्यालय सिवनी के सोशल मीडिया हेंडलर्स राकेश कुमार डहेरिया एवं वाहन चालक जमना प्रसाद भारव्दाज, कार्यालय कलेक्टर, जनजातीय कार्य सिवनी के मंडल संयोजक अनुराग रावल, कम्प्युटर ऑपरेटर रणधीर सिंह व सुरेन्द्र सनोडिया, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के ज.जा.का.विभाग, मठ कन्या सिवनी, उदय पब्लिक स्कूल, शा.म.ल.बा.उ.मा.वि., शासकीय पी.जी.कॉलेज, मिशन बालक सिवनी, उत्कृष्ट विदयालय सिवनी, माडर्न उ.मा.वि.सिवनी, शा.म.ल.बा.उ.मा.वि., कमांडर ने.सु.चं.बो.उ.मा.वि. सिवनी, कमांडर उत्कृष्ट वि.सिवनी, मिशन बालक सिवनी, कमांडर महात्मा गांधी हाई स्कूल सिवनी, कमांडर शासकीय पीजी कॉलेज व कमांडर नगर रक्षा समिति आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद