Seoni: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले 12 व्यापारियों पर मामला दर्ज

सिवनी, 09 मई। जिले के अरी पुलिस व राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले 09 व्यापारियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं बरघाट थाने में भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले 03 व्यापारियों पर मामला दर्ज किया गया है।


बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि रविवार को अरी पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त अमले ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले 09 व्यापारियों क्रमशः ओम क्लाथ स्टोर शूटिंग सर्टिंग के मालिक सुभाष (48) पुत्र चेनसिहं बोपचे निवासी गंगेरूआ, शिवकृपा पाईप एंजेसी व कृषि विकास केन्द्र गंगेरुआ के मालिक फूलचंद (40) पुत्र जागेश्वर पटले निवासी पनवास, शंकरसिहं(45)पुत्र थानसिहं राहंगडाले निवासी गंगेरुआ की हार्डवेयर एंव प्लाईबोर्ड की दुकान, आटा चक्की मसाला गंगेरुआ के मालिक ओमप्रकाश (36)पुत्र पांडूजी नागेश्वर निवासी गंगेरूआ, बिसेन अनाज भण्डार एंव पशु आहार के संचालक रमेश (42)पुत्र जगन्नाथ बिसेन निवासी गंगेरुआ , टेम्भरे किराना दुकान मेन रोड के संचालक अनिल (45)पुत्र मानसिहं टेम्भरे निवासी तिघरा , साहू कोलड्रिंग्स डेली निड्स कोकाकोला एंजेसी शाप अरी बस स्टैंड के संचालक रमेश (37 )पुत्र साहू लालचंद साहू निवासी अरी, शाहरुख किराना दुकान व स्टोर्स के संचालक साबिर (58)पुत्र छुटका खान निवासी अरी एवं किराना दुकान गुरोपाठा के दुकानदार भूपेन्द्र (38)पुत्र रघूलाल सोनी निवासी गुर्रापाठा पर कार्यवाही करते हुए थाना अरी में भादवि की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत के अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

आगे बताया गया कि इसी क्रम में बरघाट थाने में भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करने वाले 03 व्यापारियों पर भादवि की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत के अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :