Seoni: जिले के 3 ग्रामों में 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन

सिवनी, 05 जुलाई। जिले की दो जनपद पंचायत सिवनी एवं कुरई के 3 ग्राम में 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन पूर्ण हो गया है। यह बात सिवनी कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिग ने कही है।
डॉ.राहुल हरिदास फंटिग ने बताया कि सिवनी जनपद के ग्राम पंचायत मारबोडी के ग्राम मारबोड़ी एवं कुरई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिछुआमाल के ग्राम सांवगी एवं ग्राम पंचायत कलबोड़ी के ग्राम बिहिरिया में मतदाता सूची के अनुसार दर्ज व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई उन सभी का वैक्शीनेशन करा लिया गया है। मतदाता सूची में गर्भवती महिला, घात्री महिला,ग्राम से बाहर या गंभीर बीमारी से पीड़ितों को छोड़कर सभी वयस्कों का टीकाकरण हो गया है।
रविवार को तीनों ग्राम पंचायतों के प्रधान,सचिव,आगंनबाड़ी कार्यकर्ता,ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार सीएचओ एवं पंचो के द्वारा टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र जारी किया गया है। इस कार्य में ग्राम मारवोड़ी, सावंगी एवं बिछुआमाल की ग्राम स्तरीय टीम एवं खंड स्तरीय टीम की मेहनत रंग लाई है।
हिन्दुस्थान संवाद