Seoni: जिले की 34 पंचायतों में हुआ शतप्रतिशत वैक्सीनेशन
सिवनी, 13 अगस्त। जिले के आठों विकासखंडों में पांच विकासखंडों की 34 पंचायतों में कोविड19 का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।
सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आम जनों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वैक्सीनेशन कराने हेतु सतत जागरूक कर वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है। जिसके परिणाम आमजनों द्वारा टीकाकरण केंद्रों में जाकर उत्साह पूर्वक वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।
आगे बताया कि इसी क्रम में सिवनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोहका, सिमरिया एवं मारबोड़ी, लखनादौन ब्लॉक में ग्राम पंचायत बावली, कुरई ब्लॉक में ग्राम पंचायत आमगांव, कलबोडी, चक्कीखमरिया, डुंगरिया, पीपरवानी, सारसडोल, धोबीसर्रा, एरमा, थावरजोड़ी, ग्वारी, गोडेगांव एवं सुकतारा, बरघाट ब्लॉक में गुर्रापाठा, चिमनाखारी, आमगांव ,लोहारा एवं मगरकठा तथा केवलारी ब्लॉक में मुनगापार, पिपरियाकलॉ, खुरसुरा, बागडोंगरी, डूंगरिया, मैरा ,खैरापलारी ,लोपा, पांडियाछपारा, कनारी, भरवेली, नसीपुर एवं झिरी ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद