Seoni: एस्टीमेंट तैयार करने के एवज में मांगी 10 हजार रूपये की रिश्वत, कनिष्ठ यंत्री सहित दो धराये

सिवनी, 29 मार्च।जिले के म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुंगवानी कला विद्युत वितरण केन्द्र में बुधवार की दोपहर को लोकायुक्त जबलपुर पुलिस के ट्रैप दल ने दबिश देकर कनिष्ठ यंत्री एवं एक प्रायवेट व्यक्ति को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते पकडा है।


लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के ट्रैप दल ने हिस को बताया कि सुरेन्द्र सिंह (37) पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी नागपुर रोड खैरी टेक जिला सिवनी ने बीते दिन कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर में स्वयं उपस्थित शिकायत दी थी। कि वह वर्ग का विद्युत ठेकेदार है जिसके द्वारा ग्राम मुंगवानी विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में कृषक बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार्मर एवं 9 सज पोल लगने हैं जिसका एस्टीमेट कनिष्ठ यंत्री जगदीश परिहार विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी द्वारा एस्टीमेट तैयार करने के एवज में 10000 की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत सत्यापन उपरांत योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल ने बुधवार को विद्युत वितरण केन्द्र मुंगवानी कला में दबिश दी। जहां सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कनिष्ठ यंत्री को रिश्वत के पैसे दिये और लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल ने कनिष्ठ यंत्री को रंगे हाथ पकडा है। इस मामले में विद्युत वितरण केन्द्र मुंगवानी कला के कनिष्ठ यंत्री जगदीश(31) पुत्र यतेन्द्र परिहार एवं प्रायवेट व्यक्ति नरेन्द्र (28) पुत्र शिवकुमार बघेल को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया है।
लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

follow hindusthan samvad on :