Seoni: जिले में मिला 1 पॉजिटिव केस
सिवनी, 26 जुलाई। आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु 735 तथा अभी तक प्रगति 156278 सैंपल लिए गए।
आज भेजे गये सैंपल की जांच में कोई भी केस पॉजिटिव मिला तथा आज दिनांक तक कुल 6772 केस पॉजिटिव मिले है।
कोरोना उपचार पश्चात आज 1 तथा अभी तक 6743 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 0 तथा अभी तक 1 केस है। वर्तमान में कोई भी मरीज अस्पताल में उपचाररत नही है। होम आईसोलेशन में अभी 1 केस को रखा गया है। जिसकी निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद
