सिवनीः पेंच पार्क में 03 दिवसीय रीजनल रेस्क्यू स्क्वॉड का आयोजन संपन्न

सिवनी, 14 दिसंबर। पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी प्रबंधन द्वारा एस.बी.आई. फाउंडेशन के सहयोग से खवासा बफर परिक्षेत्र में 11 से 13 दिसंबर तक 03 दिवसीय रीजनल रेस्क्यू स्क्वॉड का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से कुल 16 रेस्क्यू स्क्वॉड सदस्यों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी गुरूवार को पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को दी ।
उन्होनें बताया कि यह प्रशिक्षण मुख्यतः हाथियों एवं भालू के रेस्क्यू से संबंधित था जिसमें वाईल्डलाईफ एस.ओ.एस. नामक एन.जी.ओ. से प्रसिद्ध दो वन्यप्राणी विशेषज्ञ डॉ. एस. इलयाराज एवं बैजूराज एम.वी. द्वारा रेस्क्यू के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां तथा तकनीकी स्तर से आसान रेस्क्यू कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही कान्हा नेशनल पार्क से आये डॉ. संदीप अग्रवाल, बांधवगढ़ नेशनल पार्क से डॉ. नितिन गुप्ता, संजय डुबरी नेशनल पार्क सीधी से डॉ. अभय सेंगर, उज्जैन रेस्क्यू स्क्वॉड से डॉ. अरविंद मैथानिया द्वारा किये गये रेस्क्यू के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा रेस्क्यू के दौरान आने वाली परेशानियों तथा उनसे निपटने के बारे में भी बताया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वन्यप्राणी रेस्क्यू को सुरक्षित सफल और आसान बनाना था जिससे मानव – वन्यप्राणी द्वंद को कम किया जा सके।
इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक देवा प्रसाद जे., उप संचालक रजनीश कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक छिंदवाड़ा क्षेत्र बी.पी.तिवारी, सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र नरेश पाटीदार, वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ.अखिलेश मिश्रा एवं अन्य क्षेत्रीय स्टॉफ ने उपस्थित रहकर पेंच के मैनेजमेंट की गतिविधि समझाई।

follow hindusthan samvad on :