Seoni: प्रेशर हार्न लगाकर चला रहे वाहन चालक पर 1000 का जुुर्माना

1122harn

सिवनी, 17 अक्टूबर। जिले के कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि नगरीय क्षेत्र स्थित एक दोपहिया वाहन चालक द्वारा प्रेशर हार्न लगाकर चला रहे हीरो मोटर साइकल वाहन क्रमांक एमपी 22जेडबी 9666 को रोका गया है एवं कोतवाली पुलिस द्वारा प्रेशर हार्न निकवालकर 1000 रूपये जुर्माना किया गया है।