Seoni: कलेक्टर डॉ फटिंग ग्राम ढेंका में की जा रही टमाटर एवं शिमला मिर्च फार्मिंग का अवलोकन किया

सिवनी, 26 अगस्त।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 26 अगस्तको सिवनी विकासखण्ड के ग्राम ग्राम ढेंका के उन्नतशील कृषक कैलाश ठाकुर द्वारा सीडनेट हाउस तथा फॉर्म में की जा रही टमाटर, शिमला मिर्च फार्मिंग नवीनतम तकनीक अवलोकन किया।

उन्होंने कृषक से उत्पादन, लागत तथा उनकों प्राप्त हो रही आय के संबंध में जानकारी प्राप्त कर श्री ठाकुर का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित कराने सहित  समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन तथा सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये।  इस दौरान एसडीएम सिवनी श्री अंकुर मेश्राम, उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री जे.पी. शिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

हिन्दुस्थान संवाद