महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर संकल्प दिवस का आयोजन
सिवनी, 04 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘’आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने हेतु जिला चिकित्सालय परिसर सिवनी में कुष्ठ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान एवं उपचार पर चर्चा करते हुए बताया कि कुष्ठ एक साधारण बीमारी है जो कि जीवाणु के द्वारा होती है। जिसमें प्रारंभिक अवस्था में शरीर के रंग से फीके दाग धब्बे, जिसमे सुन्नपना सूखापन हो, चेहरे में तेलिया चमक, हाथ-पैरों में झुनझुनाहट, शरीर में गठान है। तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ संभावित हो सकते है जिन्हे यथाशीघ्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो में जांच करवानी चाहियें। उपचार में देरी करने से यह बीमारी विकृति पैदा करती है। शुरूआत में ही पहचान एवं एमडीटी उपचार कर लेने से बीमारी पूर्णत: ठीक हो जाती है। तथा व्यक्ति विकृति से बच जाता है। 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम सभा से जनसमुदाय में कुष्ठ रोग की शीघ्र पहचान एवं उपचार कर विकृति से बचाना है। वर्तमान में जिले में 39 एमबी, तथा 03 पीबी कुष्ठ रोगी उपचर हो रहे है। तथा जिले में प्रभाव दर 0.25 प्रतिशत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने एवं ठीक होने वाली बीमारी है। हम अपने जिले में उपलब्ध संसाधन अनुसार समस्त कुष्ठ रोगी खोजने का कार्य कर रहें है एवं इसके साथ-साथ कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैले भ्रम एवं भ्रांति को दूर करने का प्रयास कर रहे है जिससे कुष्ठ रोग से पीडि़त रोगी समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपने जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
हिन्दुस्थान संवाद