02 दिवसों में शतप्रतिशत टीकाकरण न होने पर रूकेगा वेतन

सिवनी, 17 जनवरी। जिले के पात्रताधारी समस्त छात्रों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में ले जाकर दो दिवसों में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य किये जाये। यदि टीकाकरण कार्य में शेष छात्र पाये जाते है तो संबंधित प्राचार्य का जनवरी माह का वेतन आहरित नही किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि सोमवार को जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल द्वारा वीसी ली गई इस दौरान स्कूलों से मिली जानकारी में पाया गया कि 31 दिसबर 2007 तक एवं इसके पूर्व जन्मे छात्र टीकाकरण हेतु शेष रह गये है जो समस्त संकुल प्राचार्याे को सौपे गये दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिस पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिवसों में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए आदेश दिये है।


आगे बताया कि शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए जिले के समस्त संकुल प्राचार्य एवं उनके विद्यालय एवं अधीनस्थ समस्त शासकीय , अशासकीय उ.मा.वि,हाईस्कूल,माध्यमिक को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया गया है कि शाला के शेष रहे पात्रताधारी समस्त छात्रों (अध्ययनरत एवं शालात्यागी ) को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में ले जाकर 18 एवं 19 जनवरी को (दोदिवसों में) शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य करवाया जाये इसके लिए अधीनस्थ अमले का सहयोग ले। दो दिवसों की अवधि के बाद यदि टीकाकरण के लिए शेष छात्र पाये जाते है तो संबंधित प्राचार्य का जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं किया जावेगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :